लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- श्री गुरु नानक कन्या महाविद्यालय में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्राओं ने वाजपेयी जी के जीवन, उनके विचारों व भारतीय राजनीति में दिए गए अमूल्य योगदान पर अपने विचार प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्राओं ने लोकतंत्र, राष्ट्रीय एकता और राजनीति में आदर्श मूल्यों की स्थापना में वाजपेयी जी की भूमिका को प्रमुखता से रेखांकित किया। प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं के बीच जोश और उत्साह देखने को मिला। निर्णायकों ने छात्राओं की प्रतिभा और अभिव्यक्ति की सराहना की। महाविद्यालय परिवार ने इस अवसर पर वाजपेयी जी के व्यक्तित्व को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि उनके जीवन से राष्ट्रभक्ति, संघर्षशीलता और कर्तव्यपरायणत...