दुमका, सितम्बर 26 -- रानेश्वर। कन्या मध्य विद्यालय रघुनाथपुर, रानेश्वर दुमका ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक विश्वनाथ गोराई के नेतृत्व में विद्यालय को एफआईसीसीआई के द्वारा आयोजित एराइस एक्सलेंस अवार्ड में एक्सलेंस इन फ्युचर रेडी स्किल्स श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के 1000 से अधिक विद्यालयों ने पंजीकरण कराया था। जिनमें से कुल 13 श्रेणियों में पुरस्कारों का चयन किया गया। भविष्य के कौशल पर आधारित प्रस्तुति एवं विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय को सम्मानित किया गया। यह सम्मान नई दिल्ली में आयोजित समारोह में दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सुद एवं उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री संजीव सिंह द्वारा प्रदान किया गया। इस उपल...