बांका, मई 27 -- चांदन, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के कन्या मध्य विद्यालय चांदन के सभागार में समर कैंप 2025 का सातवां एवं अंतिम दिन शिक्षक-अभिभावक बैठक और छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण-पत्र वितरण के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार द्वारा प्रथम दिवस से अंतिम दिवस तक आयोजित विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों की संक्षिप्त प्रस्तुति से हुई। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा तैयार की गई आकर्षक पेंटिंग की सराहना की गई और उसके संदेश एवं कला पक्ष पर प्रकाश डाला गया। समापन अवसर पर समर कैंप में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को विद्यालय परिवार की ओर से प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास देखा गया। इस अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षक अवधेश कुमार, शशिकला कुमारी, संजीवनी कुमा...