नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में भ्रूण हत्या रोकने व बेटियों के जन्म को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार के परिवार कल्याण निदेशालय ने सभी जिलों में स्टार फैमिली अवार्ड देने का निर्देश दिया है। यह पुरस्कार गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम (पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट) के तहत दिए जाएंगे। इस पहल का मकसद पुरस्कार पाने वाले परिवारों से दूसरे लोगों को भी प्रोत्साहित करना है। इसी क्रम में छह नवंबर को शाहदरा जिले में पांच परिवारों को यह अवार्ड दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि जिले में पहली बार यह पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कृत परिवार पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट के तहत जिले में ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम करेंगे। वे अन्य लोगों को बेटे व बेटियों में भेदभाव नहीं करने के प्रति जागरूक करेंगे। इस बारे में बात करने पी...