लखनऊ, जनवरी 24 -- कार्यशाला लखनऊ, संवाददाता। बालिका दिवस पर शनिवार को सीएमओ कार्यालय के सभागार में पूर्व-गर्भाधान एवं प्रसवपूर्व निदान तकनीक (पीसीपीएनडीटी) अधिनियम 1994 विषयक कार्यशाला हुई। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या रोकना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों से लेकर सभी सोनोलॉजिस्ट को सख्त निर्देश हैं कि वह भ्रूण लिंग की जांच को किसी सूरत में सार्वजनिक न करें। यह बहुत बड़ा अपराध है। सीएमओ डॉ. सिंह ने कहा कि बालिका दिवस को मनाने का उद्देश्य बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, अधिकारों और सुरक्षा को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ाना है। कहा कि पीसीपीएनडीटी अधिनियम को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए मुखबिर योजना भी चलाई जाती है। इसके तहत यदि कोई व्यक्ति भ्रूण लिंग परीक्षण अथवा अवैध अल्ट्रासाउंड से संबंधित सूचना द...