मिर्जापुर, मार्च 20 -- मिर्जापुर। उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के कार्ययोजना 2024-25 के तहत सीएमओ कार्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए जागरूकता शिविर बुधवार को आयोजित किया गया। इसे अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव विनय आर्या ने संबोधित किया। उन्होंने आशा बहुओं, एनम और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए गांव-गांव जाकर जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी डा. बीके चौधरी ने लिंगानुपात में गिरावट पर चिंता जताई और अल्ट्रासाउंड मशीनों के गलत उपयोग पर कानूनी कार्रवाई की बात कही। डा. एके ओझा ने 'कन्या सुमंगला योजना' के लाभों के बारे में बताया। शिविर में पीओ प्रोबेशन पंकज शर्मा, डा. नवनीत सिंह, दिलीप कुमार और अन्य लोगों ने भी अपने विचार साझा किए।

हिंदी हिन्दुस्तान...