धनबाद, फरवरी 19 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जिला स्वास्थ्य समिति और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार शाम कन्या भ्रूण जांच और हत्या रोकने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। सेव द गर्ल चाइल्ड के नारों के साथ निकाली गई इस रैली को धनबाद सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, पीसी एंड पीएनडी के नोडल पदाधिकारी डॉ विकास राणा और सदर पीएचसी प्रभारी डॉ अनीता चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्वास्थ्य विभाग की सहिया और एएनएम स्कूल की छात्राएं शामिल हुईं। इन्होंने कन्या भ्रूण हत्या के दुष्परिणामों के बारे में लोगों को जागरूक किया। कैंडल मार्च सदर अस्पताल पहुंचकर संपन्न हुआ। सिविल सर्जन ने कहा कि बिना बेटी के समाज कैसे चलेगा। बेटी के बिना बहू नहीं मिल सकती। इस पर सभी को विचार करना होगा। उन्...