उन्नाव, नवम्बर 3 -- बांगरमऊ। श्रीकृष्ण लीला महोत्सव के सकुशल समापन के बाद सोमवार श्रीदुर्गेश्वर कृष्ण लीला समिति से बाबा दुर्गेश्वर मंदिर में विशाल कन्या भोज हुआ। समिति सदस्यों ने कन्याओं को भोज कराया एवं दान दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान सदस्यों ने बाबा दुर्गेश्वर के जयकारे लगाए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सहित सभी पुलिस कर्मियों और सफाई व्यवस्था के लिए पालिका की अधिशासी अधिकारी का आभार व्यक्त किया। कन्या भोज में समिति अध्यक्ष प्रज्जवल शर्मा, माधुरी त्रिपाठी, चरण आधार शर्मा, पप्पू द्विवेदी, सुधीर मिश्र, मोंटी शर्मा, पूजा पांडेय, सविता मिश्र, सविता दीक्षित, नीरू त्रिपाठी व सुरेश पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...