जबलपुर, अक्टूबर 1 -- मध्य्प्रदेश के जबलपुर में नवरात्रि पर कन्या भोज के लिए गई बच्चियों से तंत्रमंत्र करने के गंभीर आरोप लगे हैं। ये आरोप बच्चियों के परिजनों और रहवासियों ने मोहल्ले की एक महिला पर लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार महिला ने घर के अंदर काली मां की प्रतिमा एक सर्कल बनाकर रखी थी। उसके अंदर मिर्ची, नींबू, सिंदूर, बक्का और एक पुतला जैसी चीजें रखी हुई थीं। इसके अलावा हवन कुंड के पास शराब की बोतल रखी है। इस दौरान बच्चियां डर कर भागने लगीं, बच्चियों के भागने का एक सीसीटीवी भी आया सामने आया है। परिवार जन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित महिला को थाने बुलाया है। मामले को लेकर महिला से पूछताछ की जा रही है। जबलपुर जिले के रांची थाना क्षेत्र की रहने वाली भारती गुप्ता ने नवरात्रि की अष्ठमी पर बच्चियों को कन्या भोज के लिए बुलाया था। लेकिन अचा...