रिषिकेष, अप्रैल 29 -- जयदेव प्रसाद उमादत्त कुड़ियाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कन्या भारती परिषद् 2025-26 के गठन के लिए मतदान हुआ, जिसमें 400 छात्राओं ने प्रधानमंत्री सहित सात पदों के लिए मतदान किया। मंगलवार को चौदहबीघा स्थित जयदेव प्रसाद उमादत्त कुड़ियाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें कन्या भारती परिषद का गठन के लिए प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री, सेनापति, उप सेनापति, कोषाध्यक्ष, अभिलेख मंत्री, प्रचार प्रसार मंत्री के लिए अप्रत्यक्ष मतदान प्रक्रिया के तहत मतदान करवाया गया। विद्यालय की 400 छात्राओं ने सभी पदों के लिए मतदान किया। कन्या भारती प्रमुख आचार्य लक्ष्मी जोशी ने कहा कि कन्या भारती परिषद के लिए 100 प्रतिशत मतदान हुआ। इससे बच्चों में लोकतंत्र के प्रति समझ आती है। कहा कि बुधवार को...