बिजनौर, अक्टूबर 1 -- शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर बिजनौर आस्था और श्रद्धा की भावनाओं से सराबोर रहा। पूरे जिले में मां महागौरी की पूजा अर्चना विधिवत रूप से की गई। घर-घर में कन्या पूजन कर उन्हें पारंपरिक व्यंजन अर्पित किए गए। श्रद्धालुओं ने पूरे भाव से मां को भोग लगाया और हवन व देवी पाठ कर पुण्य लाभ अर्जित किया। श्री दुर्गा महाअष्टमी पर शहर के प्रमुख शक्तिपीठों झालू रोड स्थित श्री महाशक्ति कालिका मंदिर व श्री मां चामुंडा देवी पावन धाम मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। गांव-मोहल्लों के मंदिरों में भी श्रद्धालु माता के दर्शन व पूजा के लिए पहुंचे। मां के शृंगार के साथ उन्हें फल-फूल और मिठाइयों का भोग लगाया गया। घर-घर में कन्याओं और लांगुरों का विशेष पूजन किया गया। परंपरानुसार उन्हें हलवा, पूरी, चना और मिठाई से भरा...