वाराणसी, सितम्बर 27 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। निवेदिता शिक्षा सदन तुलसीपुर में शुक्रवार से दो दिवसीय प्रथम ओपेन राज्य स्तरीय बालिका कराटे प्रतियोगिता वीरांगना का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने दीप प्रज्व्लन और नौ कन्याओं के पूजन के साथ उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में सात जिलों के 15 स्कूलों से कुल 250 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल और पाणिनि कन्या महाविद्यालय की टीमों के बीच कड़ी स्पर्धा देखी गई। विजेता बालिकाओं को स्वर्ण पदक के साथ चांदी का सिक्का भेंट स्वरूप दिया जाएगा। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि जरूरी है प्रदेश कि सभी बालिकाएं सशक्त और आत्मनिर्भर बनें। आरम्भ स्पोर्ट्स ऐंड फिट...