नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- Navratri Ashtami Navami Prasad Recipe : आज शारदीय नवरात्री 2025 का सातवां दिन है। नवरात्रि का सातवां दिन मां दु्र्गा के कालरात्रि स्वरूप को समर्पित होता है। नवरात्रि में मां दु्र्गा के नौ रूपों की पूजा करने वाले कुछ भक्त अष्टमी तो कुछ नवमी पर कन्याओं को भोज करवाकर अपना व्रत सम्पूर्ण करते हैं। बता दें, कन्या पूजन के दौरान खासतौर पर पूड़ी, काले चने और सूजी का हलवा का प्रसाद बनाकर घर आईं कन्याओं को खिलाया जाता है। माना जाता है कि मां को हलवा पूड़ी और चने का भोग काफी प्रिय है। अगर इस अष्टमी और नवमी पर आप कन्या पूजन के लिए काले चने और हलवा का प्रसाद हलवाई स्टाइल में बनाना चाहती हैं तो नोट करें ये टेस्टी भंडारे वाली रेसिपी।सूजी का हलवा बनाने के लिए सामग्री -1 कप सूजी -1 कप चीनी (स्वादानुसार) -आधा कप घी -5-6 इलायची -10-12...