हाथरस, अक्टूबर 2 -- हाथरस, संवाददाता। कन्या पूजन के दौरान शहर के आदर्श नगर में बिजली की 11 हजार की लाइन चपेट में आने से 6 बच्चों को करंट लग गया। करंट लगने से घायल हुए सभी बच्चों को आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद मोहल्ले के लोगों की जिला अस्पताल परिसर में भीड़ लग गई। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के सिकंदराराऊ रोड स्थित सुभाष के मकान में रह रहे किराएदार के यहां नवमीं पूजन को लेकर कन्या पूजन का कार्यक्रम हो रहा है। यहां पर कन्या पूजन के कार्यक्रम में मोहल्ले की 14 वर्षीय वैष्णवी पुत्री जुगेंद्र, 13 वर्षीय संजय पुत्र रामप्रकाश, 11 वर्षीय शिवानी पुत्री पिंटू, 10 वर्षीय हिमांशी पुत्री नाहरसिंह, दुर्गेश और प्रवीन आए हुए थे। यह सभी बच्चे मकान की ऊपरी मंजिल की छत पर चले गए। यहां पर सभी बचचे खेलने लगे। इसी दौरान छत क...