बागपत, अक्टूबर 2 -- बुधवार महानवमी पावन पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। शारदीय नवरात्रि के नौवें और अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की गई और कन्या पूजन के साथ नौ दिवसीय अनुष्ठान का समापन हुआ। साधकों द्वारा विधि विधान से शुभ मुहूर्त पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर उनके चरण धोए। परंपरा अनुसार, उन्हें हलवा,पूड़ी और चना का भोग लगाया गया। छोटी कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर व पूजन कर उनसे आशीर्वाद लेकर भक्तों ने अपने नौ दिवसीय व्रत का पारण किया। कई स्थानों पर नवमी के अवसर पर सामूहिक हवन का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने आहुति देकर विश्व शांति और समृद्धि की कामना की। भक्तों ने कन्याओं के पैर धोकर, उन्हें तिलक लगाकर आसन पर बैठाया गया। इसके उपरांत उन्हें हलवा, पूड़ी, चना का पारंपरिक भोग परोसा गया। श्रद्धालुओं ने...