धनबाद, मई 13 -- कतरास। कतरास के पचगढ़ी बाजार स्थित गुजराती मोहल्ला में सोमवार को कन्या पाठशाला विद्यालय के जर्जर भवन को तोड़कर नए भवन के निर्माण कार्य किया जाएगा। जिसको लेकर विद्यालय के जर्जर भवन को हटाने का कार्य सोमवार को किया जा रहा था। इसी बीच छत से एक पुरानी दीवार अचानक भरभरा कर नीचे गिर गया। बताया जाता है कि दीवार को अंदर गिराने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन दीवार सड़क मार्ग में अचानक गिर गया। मौके पर कई मजदूर कार्यरत थे, जो बाल-बाल बचे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...