बांदा, जुलाई 19 -- बांदा। संवाददाता आयुक्त अजीत कुमार ने तहसील नरैनी स्थित कन्या पाठशाला किदवईनगर का निरीक्षण किया। विद्यालय में शौचालय अत्यधिक गंदा तथा दरवाजा टूटा मिला। विद्यालय भवन की छत पर जलजमाव के कारण घास उगी थी। टंकी बिना टोटी होने से पानी बहता मिला। बीईओ को निर्देशित किया कि कमियों को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त कराया जाए। स्पष्ट किया कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। शिक्षा से संबंधित किसी भी कार्य में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वीएचएनडी सत्र का भी निरीक्षण किया। चयनित कक्ष विद्यालय परिसर के किनारे मार्ग संकीर्ण होने से गर्भवती को आने-जाने में कठिनाई होने की बात सामने आई। अधीक्षक सीएचसी को निर्देशित किया गया कि वीएचएनडी सत्र के लिए कोई अन्य उपयुक्त कक्ष चयनित किया जाए, जिसमें महिलाओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं जैसे शुद्ध पेयज...