शामली, फरवरी 2 -- बारात में आए दूल्हे ने कन्या पक्ष के द्वारा दिया गया दहेज वापस लौटा दिया। हमारे देश में दहेज की खातिर हर रोज सैकड़ों घर टूट रहे हैं। कुछ बेटियों को मार दिया जाता है तो कुछ को मरने पर मजबूर कर दिया जाता है। ऐसे में ठाकुर समाज के एक दूल्हे की पहल ने क्षेत्र में मिसाल बन गयी है। शादी की रस्मों के दौरान समूचे समाज के सामने राजकुमार की तरह सजे दूल्हे ने लाखों रुपए का दहेज लौटा दिया। दूल्हे ने ना सिर्फ दूल्हे को मिली लगभग दस लाख की नगदी लौटाई, बल्कि लगभग 4 लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात व सामान भी कन्या पक्ष को वापस लौटा दिए। सर्व समाज के सामने दहेज़ न लेने की बात कहते हुए उन्होंने इस कुरीति को जड़ से खत्म करने की गुहार लगाई है। समाज को सही दिशा दिखाने वाली यह घटना रविवार को हुई। जहाँ थानाभवन क्षेत्र के गांव हरड फतेहपुर निवास...