डॉ. जे.एन. पांडेय, नवम्बर 1 -- Monthly Virgo Horoscope November 2025, कन्या मासिक राशिफल नवंबर 2025: नवंबर का महीना कन्या राशि वालों के लिए हर लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। इस महीने खूब मेहनत करेंगे। सोच-समझकर अपने फैसले लें। इस महीने परिवार और दोस्तों को भरपूर सहयोग मिलेगा। जल्दबाजी से बचें।कन्या नवंबर लव राशिफल इस महीने कन्या राशि वाले जो कहना चाहते हैं, वो प्यार से कहें। पार्टनर की बातों को ध्यान से सुनें। जो लोग सिंगल हैं, उन्हें इस महीने कोई खास इंसान मिलने वाला है। इस मामले में कोई जल्दबाजी ना करें। समय लें और उन्हें जानने की कोशिश करें। जो कपल्स हैं वो मिलजुलकर अपना काम करें। घर की जिम्मेदारियों को बांट लें। पार्टनर को जरूरत पड़ने पर स्पेस भी दें। यह भी पढ़ें- वास्तु शास्त्र: घर में पोछा लगाते वक्त रखें इन बातों का खास ध्य...