फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 9 -- कायमगंज, संवाददाता बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के तहत मिशन शक्ति 5 के अंतर्गत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कन्या जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में हाल ही में कन्या को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान किया गया। उन्हें बेबी किट और तुलसी का पौधा दिया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य केंद्र परिसर में उत्सव का माहौल देखने को मिला। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सुरभि ने अताईपुर कोहना निवासी रागिनी, अताईपुर जदीद की हिना, हत्था किला की पूजा, दारापुर की शिखा, त्योरखास की शिखा, प्रेमनगर की अनुपमा, नरसिंहपुर की रीतू, शिवरई वरियार की विनीता, लालपुर पट्टी की स्वाती और सोनल शर्मा की माताओं को बेबी किट, खिलौने, मिठाई और तुलसी का पौधा भेंट किया। विधायक ने कहा कि बेटि...