रामगढ़, अक्टूबर 6 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। नवरात्रि के पावन अवसर पर कन्या भ्रूण संरक्षण कार्यक्रम के तहत '9 दिन 9 कार्यक्रम की श्रृंखला में चेतना शाखा की ओर से विविध आयोजन किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य था- कन्याओं के सम्मान, संरक्षण और भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों के उन्मूलन के लिए समाज में जागरूकता फैलाना। हर दिन मां दुर्गा के एक रूप को समर्पित रहा-शैलपुत्री स्वरूप में श्लोक पाठ, ब्रह्मचारिणी पर निबंध लेखन, चंद्रघंटा स्वरूप में आत्मरक्षा पर नृत्य प्रस्तुति, कूष्मांडा दिवस पर क्ले और आर्ट प्रतियोगिता, स्कंदमाता पर भावनात्मक लेखन, कात्यायनी दिवस पर मंच की बेटी का सम्मान, कालरात्रि पर "डर नहीं, शक्ति" विषय पर प्रस्तुति, महागौरी पर नन्ही माताओं का पूजन, और सिद्धिदात्री के दिन 11 कन्याओं को तिलक व भोजन कराकर कन्या पूजन सम्पन्न किया गया। इन कार...