हरिद्वार, फरवरी 20 -- हरिद्वार, संवाददता। कन्या गुरुकुल परिसर में मां गंगे ब्लड बैंक जगजीतपुर के सहयोग से लगाए गए शिविर में 30 लोगों ने रक्तदान किया। विवि की कुलपति प्रो हेमलता के कहा कि रक्तदान जीवन में सबसे बड़ा महादान है। इससे हम दूसरे के जीवन की रक्षा करने में सहायक होते हैं। सभी को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। परिसर प्रभारी प्रो. सुरेखा राणा ने कहा कि परिसर की छात्राएं, शिक्षिकाए और कर्मचारी शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहने के साथ- साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करने में भी आगे रहते हैं। इस मौके पर प्रो. सुरेखा राणा, डॉ. आशिमा गर्ग, गौरवी पाल, रमन दीप, खुशी सैनी, प्राची, सौफिया, तरुण कुमार, ब्रिजेश कुमार, अल्पना शर्मा सहित कई लोगों ने रक्तदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...