देहरादून, फरवरी 21 -- देहरादून। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कन्या गुरुकुल परिसर देहरादून की छात्राओं ने गुरुवार को उत्तराखंड विधानसभा भवन का शैक्षिक भ्रमण किया। शैक्षिक भ्रमण में कन्या गुरुकुल की स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी शोधार्थी विधानसभा के सदन में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किए जाने की कार्यवाही की गवाह बनीं। कन्या गुरुकुल के हिंदी विभाग द्वारा आयोजित इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को संसदीय परंपराओं, विधायी कामकाज और सदन के संचालन में स्पीकर व पक्ष-विपक्ष की भूमिकाओं से रूबरू कराना था। शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम इस मायने से भी छात्राओं के लिए उपयोगी व ज्ञानवर्धक रहा कि यह बजट सत्र था और सभी छात्राएं बजट सत्र के दौरान विधानसभा की कार्यवाही से अवगत हुईं। दर्शक दीर्घा ...