शामली, दिसम्बर 15 -- भारत स्काउट, गाइड उत्तर के तत्वावधान में कन्या कल्याण गुरुकुल शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज, भैंसवाल में सोमवार से तीन दिवसीय गाइड कैंप का शुभारंभ किया गया। कैंप का उद्घाटन प्रधानाचार्य कुमुद राठौर, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गायत्री देवी एवं जिला संगठन आयुक्त गीता रानी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं ध्वजारोहण के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुमुद राठौर ने गाइड्स को संबोधित करते हुए प्रकृति प्रेम, अनुशासन एवं देश सेवा के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर छात्राओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जिला संगठन आयुक्त गीता रानी एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त गायत्री देवी ने गाइड्स को स्काउट-गाइड आंदोलन के इतिहास, प्रार्थना, झंडा गीत, टोली विधि सहित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ...