सहरसा, मई 28 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के वार्ड संख्या 13 अंतर्गत स्थित कन्या उर्दू मध्य विद्यालय समस्तीपुर में शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। विद्यालय में शिक्षकों की अनुपस्थिति और लापरवाही को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। इसको लेकर स्थानीय ग्रामीण सैयद साकिब अशरफ ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन सौंपकर जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में बताया गया है कि उक्त विद्यालय में अधिकतर ग्रामीण शिक्षक पदस्थापित हैं। इन शिक्षकों के ड्यूटी पर समय पर उपस्थित नहीं होने के कारण विद्यालय में नियमित पठन-पाठन नहीं हो पा रहा है। एक ग्रामीण शिक्षक के स्थानांतरण के बाद विद्यालय में मात्र दो से तीन घंटे की उपस्थिति में ही शिक्षण कार्य निपटाया जा रहा है। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई ...