बिहारशरीफ, जुलाई 2 -- कन्या उत्थान योजना में नौकरी दिलाने पर दर्जनों महिलाओं से लाखों की ठगी भदरथी गांव निवासी पंकज सिंह व उनके सहयोगियों पर ठगी करने का आरोप कलेक्ट्रेट पहुंच ठगी के शिकार हुईं महिलाओं ने लगायी एसपी व डीएम से गुहार एसपी ने कहा, मामले की जांच के लिए बनायी गयी है विशेष टीम, दोषियों पर होगी कार्रवाई फोटो 02 शेखपुरा 01 - न्याय की फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट पर पहुंची ठगी के शिकार हुईं महिलाएं। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकारी नौकरी मिलने की आस में किसी ने खेत बेचकर, किसी ने ब्याज पर रुपया लेकर तो किसी ने आभूषण गिरवी रखकर रुपया दिया। कई माह तक सैलरी नहीं मिली तो महिलाओं को ठगी का शिकार होने का अहसास हुआ तो बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच डीएम बलिराम कुमार चौधरी व एसपी आरिफ अहसन को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है। ठग गिरोह के लोग...