सीतामढ़ी, सितम्बर 2 -- सीतामढ़ी। उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज डुमरा में स्नातक सत्र 2020-23 एवं 2021-24 के छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से लाभान्वित कराने के लिए हेल्प डेस्क शुरू किया गया हैं। उक्त सत्र के छात्राएं इस हेल्प डेस्क के माध्यम से अपना नाम योजना के पोर्टल पर देख सकते हैं। साथ ही कन्या उत्थान योजना से संबंधित समस्या के निदान के लिए हेल्प डेस्क से सम्पर्क कर सकते हैं। निशुल्क ऑनलाइन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। प्राचार्य प्रो. नूतन रमण ने बताया कि कई छात्राओं से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के पोर्टल पर नाम नहीं होने की शिकायत प्राप्त हुई है। छात्राओं ने प्राचार्य को बताया कि ऑनलाइन सेंटर पर उक्त योजना के संबंध में जानकारी की , तो ऑनलाइन सेंटर वाले ने बताया कि नाम पोर्टल पर नहीं हैं। इसके लिए अतिर...