भागलपुर, सितम्बर 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू प्रशासन ने मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) कन्या उत्थान योजना से संबंधित आवेदन में नाम की त्रुटि वाले आवेदन निरस्त हो रहे हैं। इसके लिए कई छात्राओं को मैसेज आना शुरू हो गया है। आवेदन निरस्त होने के बाद छात्राओं की चिंता बढ़ गई है। उन्हें आशंका है अब उन्हें छात्रवृत्ति की 50 हजार रुपये की राशि नहीं मिलेगी। हालांकि कई छात्राओं ने इस समस्या की जानकारी कन्या उत्थान शाखा को दी है। हालांकि विवि कर्मियों ने बताया कि जब ऑनलाइन पोर्टल खुला था तो उस समय नाम को एडिट करने का विकल्प नहीं दिया गया था। इस कारण वह त्रुटि सुधार नहीं हो सका है। दरअसल, अंक पत्र और आधार कार्ड में नाम एक होते हुए पोर्टल पर नाम में गड़बड़ी के कारण समस्या आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...