मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के प्रशासनिक भवन में बुधवार को कन्या उत्थान के आवेदन के लिए छात्राओं की कतार लगी थी। कई छात्राओं ने बताया कि कन्या उत्थान की वेबसाइट पर उनके पिता का नाम गलत कर दिया गया है। पिता का नाम गलत होने से वह राशि के लिए आवेदन नहीं कर पा रही हैं। ये छात्राएं सत्र 2018-21 की थीं। कन्या उत्थान योजना के तहत शिक्षा विभाग ने पोर्टल खोल दिया है। पोर्टल पांच सितंबर तक खुला रहेगा। विवि में आवेदन को आई छात्राओं ने बताया कि उनके पिता के नाम की स्पेलिंग ही गलत कर दी गई, जिससे वह आवेदन नहीं कर पा रही हैं। कई छात्राओं ने आवेदन नहीं होने पर हंगामा भी किया। सूत्रों ने बताया कि जब कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन शुरू किया गया था तब पिता का नाम नहीं दिया जाता था। बाद में इसे अनिवार्य कर दिया गया। कॉले...