भागलपुर, अगस्त 31 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत लाभ लेने वाली जिन छात्राओं की डिटेल में त्रुटियां हैं, उनकी संख्या बढ़ती जा रही है। टीएमबीयू में शनिवार को भी परीक्षा विभाग की कन्या उत्थान शाखा में काफी संख्या में छात्राएं पहुंची थीं। विवि में इस कारण भारी भीड़ थी। छात्राओें की समस्या को लेकर विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडेय और जिला संयोजक सूर्य प्रताप परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार के पास पहुंचे। वहां छात्राओं की तरफ से छात्र नेताओं ने परीक्षा नियंत्रक से समस्याओं से अवगत कराया। इसके बाद परीक्षा नियंत्रक ने कन्या उत्थान शाखा के कर्मियों को बुलाया। छात्राओं की समस्या के बारे में पूछा। इस पर बताया गया कि कॉलेज से जो डाटा भरा गया है, उसमें कई त्रुटियां आ रही हैं। इसमें छात्राओं के नाम...