मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू के कई कॉलेजों ने शुक्रवार तक कन्या उत्थान योजना के लिए छात्राओं का डाटा नहीं भेजा। डीएसडब्लयू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने सभी कॉलेजों को 12 सितंबर को दोपहर तीन बजे तक डाटा भेजने का निर्देश दिया था, लेकिन आधे से अधिक कॉलेजों ने डाटा नहीं भेजा। उधर, कन्या उत्थान के लिए शुक्रवार को भी विवि में छात्राओं की भीड़ रही। कई छात्राओं ने हंगामा भी किया। परीक्षा विभाग में भी छात्राओं की भीड़ अंकपत्र लेने के लिए रही। कई कॉलेज परीक्षा विभाग के निर्देश के बाद भी अंकपत्र लेकर नहीं गये हैं, जिससे छात्राओं को अंकपत्र नहीं मिल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...