बागेश्वर, अक्टूबर 6 -- जिला पंचायत क्षेत्र कन्यालीकोट के कई गांव आज सड़क सुविधा से महरूम हैं। इससे लोग परेशान हैं। जिला पंचायत सदस्य बलवंत राम ने पीएमजीएसवाई को ज्ञाापन सौंपा। जल्द समस्या के समाधान की मांग की। ज्ञापन में जिपं सदस्य का कहना है कि ग्राम सभा चचई में मोटर पुल नहीं बनने से ग्रामीणों का अवागमन बंद है। ग्राम सभा नान कन्यानीकोट के तोक स्यालढुंगा में स्वीकृत मोटर मार्ग का सर्वे आज तक नहीं हुआ है। छुरिया लखमारा मोटर मार्ग लंबे समय से अधू‌रा पड़ा है। सड़क के अभाव में लोग परेशान हैं। उन्होंने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य कन्यालीकोट कमला देवी, ग्राम प्रधान चचईं सहित केडी आर्य सहित कई लोग थे। इधर विभाग के ईई नवनीत रावल ने कहा कि जहां सड़कें नहीं कटी हैं, वहां फेस टू में...