हरदोई, दिसम्बर 29 -- हरदोई। टीचर सेल्फ केयर टीम ने कन्यादान चेक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरियावा ब्लॉक के शिक्षक भानू प्रकाश को कन्यादान योजना के तहत 55000 रुपए की चेक प्रदान कर आर्थिक सहायता की गई। पदाधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही अन्य योजना के तहत संस्था प्रति माह अपने 20 दिवंगत शिक्षक साथियों के परिवारों की लगभग 50-50 लाख रुपए की सहायता करती है। अक्टूबर माह में भरखनी ब्लॉक के शिक्षक स्व श्याम किशोर तिवारी जी के परिवार को भी लगभग 50 लाख रुपये की सहायता की गई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि अवनीश यादव प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शरीफुद्दीन जिला संयोजक, विनीत मिश्र जिला प्रवक्ता, सतेंद्र प्रजापति कोषाध्यक्ष, रुद्र शुक्ला, पुष्पेंद्र सिंह कन्यादान प्रभारी, विकास सिंह जिला सह संयोजक, यज्ञदेव सोलंकी एवं अभय सिंह एवं हरदोई के सभी ब्लॉ...