गिरडीह, मई 20 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल बनियाडीह में चल रहे श्रीश्री 108 मां काली मंदिर पिंडी प्राण प्रतिष्ठा सह नौ दिवसीय शत चंडी महायज्ञ में प्रवचन सुनने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही। महायज्ञ के पांचवें दिन सोमवार को इटावा वृंदावन की कथावचिका आरती शास्त्री ने कहा कि कन्यादान में दिया गया धन कभी व्यर्थ नहीं जाता है। उन्होंने कहा कि बेटी के विवाह में यदि निमंत्रण नहीं भी मिला तो यह मत कहें की बुलावा नहीं आया है। बेटी के विवाह में जाइए और सहयोग कीजिए। कन्या के लिए धन अर्पित कीजिए। कथावाचिका आरती शास्त्री ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मानव का कल्याण होता है। जहां भी भागवत कथा हो, वहां जाईए। भागवत कथा में दान कीजिए, सहयोग कीजिए। भागवत कथा सुनने से पुण्य मिलता है। बता दें कि प्रवचन सुनने के लिए हर दिन बनियाडीह में महिलाओं की भीड़ उ...