शाहजहांपुर, दिसम्बर 29 -- टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश की ओर से सोमवार को शाहजहांपुर में कन्यादान महादान योजना के अंतर्गत तीन शिक्षक परिवारों को उनकी बेटियों के विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की गई। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता के हाथों बंडा ब्लॉक के रायटांडा उच्च प्राथमिक विद्यालय के महेंद्र सिंह, नरेंद्रपुर प्राथमिक विद्यालय के लक्ष्मण और पुवायां ब्लॉक के अगौना खुर्द प्राथमिक विद्यालय के संजीव मिश्रा की पुत्रियों के विवाह के लिए 55-55 हजार रुपये की सहायता राशि के चेक सौंपे गए। बीएसए ने टीचर्स सेल्फ केयर टीम की इस अनूठी सामाजिक पहल की खुले मन से सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज द्वारा आपसी सहयोग से किया जा रहा यह कार्य न केवल जरूरतमंदों की मदद कर रहा है, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश भी दे रहा है। कार्...