नई दिल्ली, फरवरी 15 -- - सरकार ने रेल यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया यह फैसला - कटरा रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया जाएगा लंबी दूरी की ट्रेन को अरविंद सिंह नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दशकों पुरानी कन्याकुमारी-श्रीनगर सीधी रेल कनेक्टिविटी योजना पर ब्रेक लगा दिया है। देश के विभिन्न हिस्सों से श्रीनगर जाने वाली लंबी दूरी की मेल-एक्सप्रेस, राजधानी एवं वंदे भारत ट्रेन को कटरा रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया जाएगा। श्रीनगर जाने वाले रेल यात्रियों को कटरा से श्रीनगर तक लोकल ट्रेन से सफर करना होगा। सरकार ने रेल यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला किया है। रेलवे बोर्ड ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना पूरी होने पर सभी ट्रेन को श्रीनगर तक चलाने की घोषणा की थी। जिससे देशभर से चलने वाली समस्त यात्री ट्रेनों की श्रीनगर तक सीधी रेल कनेक...