भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। दत्तक ग्रहण की समस्त प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद शुक्रवार को डीएम ने कन्याकुमारी के दंपती को बालिका को गोद दिया। दत्तक ग्राही दंपती को डीएम के समक्ष दत्तक ग्रहण वाद की सुनवाई के लिए बुलाया गया था। डीएम द्वारा गोद दिये जाने के निर्णय के बाद बच्ची को उसके दत्तक ग्राही माता-पिता को सौंप दिया गया। इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक विकास कुमार उपस्थित थे। बताया गया कि भागलपुर जिलान्तर्गत गोद लेने के लिए विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान अथवा जिला बाल संरक्षण इकाई से संपर्क का नियम है। किसी परित्यक्त बच्चे के मिलने के बाद बच्चे को 24 घंटे के अंदर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने तथा कारा की वेबसाइट पर 24 घंटे के अंदर पंजीकरण करने का प्रावधान है। इसके बाद बच्चे का विज्ञापन प्रकाशित कर...