वाराणसी, दिसम्बर 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। लक्ष्मीकुंड स्थित कन्या कुमारी विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज एवं प्राइमरी स्कूल का 103वां वार्षिकोत्सव बुधवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु और विशिष्ट अतिथि महिला महाविद्यालय बीएचयू की प्राचार्य प्रो. रीता सिंह ने किया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय में स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर रूम और गेल द्वारा स्थापित आरओ का भी उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय की संस्थापिका उषामोई सेन को श्रद्धांजलि अर्पित कर विद्यालय को हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति और श्रम की प्रतिबद्धता से देश विकास पथ पर तेजी से अग्रसर है। विशिष्ट अतिथि प्रो. रीता सिंह ने छात्राओं को भविष्य निर्माण के लिए मार्गदर्शन दिया। अतिथियों ने विद्यालय के वार्षिक प...