पीलीभीत, सितम्बर 29 -- आरएसआरडी सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिशु वाटिका की ओर से नौ देवियों के स्वरूप में कन्याओं को सजाया गया। इसके बाद विधि विधान से सभी नौ देवियों की पूजा की गई। विद्यालय के प्रबंधक केशव कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनुराग गुप्ता ने सभी देवियों के स्वरूप के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प वर्षा की। प्रधानाचार्य अजय गौड़ ने नवरात्र के महत्व को बताया। इस मौके पर सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। संचालन शिक्षिका अन्नू, व संयोजन प्रभा प्रधान ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...