शाहजहांपुर, मार्च 9 -- वीआईपी ग्रुप द्वारा जिला अस्पताल के महिला प्रसूति विभाग में नवजात जन्मी कन्याओं और उनकी माताओं को उपहार व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही महिला चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ व सफाई कर्मियों को माला, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ग्रुप की ओर से बेबी किट एवं साड़ियां वितरित की गई। ग्रुप अध्यक्ष दीपमाला रस्तोगी ने कहा कि यह कार्यक्रम का आयोजन महिलाओं को सम्मानित करने के लिए किया गया है। कन्याओं को जन्म देने वाली मां अपने आप को भाग्यशाली समझे। शासकीय अधिवक्ता आशीष त्रिपाठी ने कहा कि दुनिया को जीतने के दो तरीके हैं, एक आक्रमण के जरिए और दूसरे समर्पण के जरिए । आक्रमण के जरिए सिकंदर ने दुनिया को जीतने की कोशिश की लेकिन वह जीत न सका और समर्पण के रास्ते से महिलाओं को अंगीकार करते हुए दुनिया को जीता जा सकता है। ज्योति गुप...