रामगढ़, मई 8 -- गोला, निज प्रतिनिधि। हज़ारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए कन्याओं के बीच लहंगा का वितरण कर रहे हैं। जिसकी क्षेत्र में चर्चा होने के साथ लोग इस पहल की सराहना भी कर रहे हैं। गुरुवार को गोला पाठक टोला निवासी स्व योगेंद्र रजवार की पुत्री कुमारी आशा को भाजपा नेताओं ने समाजसेवी मनोज मिश्र के हाथ से युवती को लहंगा भेंट कराई गई। आस पास के लोगों ने इसकी सराहना करते हुए कहा है कि कन्याओं को लहंगा देना बड़ा ही नेक काम है। सांसद का यह पहल बहुत ही अच्छा है। इससे गरीब परिवारों के बीच खुशियां दिखाई दे रही है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रीतम झा, विकास मनी पाठक, ललन कुशवाहा, झूलन अग्रवाल, गौतम मिश्र, दशरथ रजवार, रामकुमार नायक, हेमनी देवी समेत कई मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...