चंदौली, अक्टूबर 2 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन नवमी पर बुधवार को विधि विधान के साथ नौ कन्या देवी का पूजा अर्चना के साथ हवन पूजन कार्यक्रम का समापन हुआ। दुर्गा मंदिर मार्ग पर हवन कुंड की स्थापना करके भक्तों ने आहूति लिया। इस दौरान देर रात तक अंतिम दिन भक्तों का दर्शन पूजन के लिये भीड़ उमड़ा हुआ था। कस्बा के टिमिलपुर,नागेपुर, तेन्दुई, ईटवा और सकलडीहा कस्बा के काली माता मंदिर पर मां दुर्गा के विभिन्न नौ रूपों की दस दिवसीय नवरात्र में झांकी सजायी गयी। सुबह शाम भक्तों की दर्शन पूजन के लिये भीड़ उमड़ा रहा। पुलिस प्रशासन के साथ समिति के पदाधिकारी श्रद्धालुओं की सेवा में डटे रहे। नवरात्र के अंतिम दिन दर्शन पूजन के लिये महिला और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ा था। सुबह मंदिर और घरों में नव दिन का उपवास रखने वाले भक्तों ने...