नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- ब्रिटिश ब्रांड नॉर्टन मोटरसाइकिल्स इस फाइनेंशियल ईयर में 4 नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह कंपनी अभी भारत की जानी-मानी 2W और 3W व्हीकल बनाने वाली कंपनी TVS मोटर के पास है। पहली बार नॉर्टन मोटरसाइकिल्स भारतीय बाजार में भी आएगी। इसका ग्रैंड लॉन्च अप्रैल 2026 में होगा। TVS मोटर जल्द ही प्रीमियम मोटरसाइकिल की दुनिया में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के बड़े मकसद के तहत 4 नई नॉर्टन मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। भारत में पहली नॉर्टन ब्रांडेड मोटरसाइकिल अप्रैल 2026 में लॉन्च होगी। रॉयल एनफील्ड के दबदबे को टक्कर देने के लिए एक छोटी डिस्प्लेसमेंट वाली मोटरसाइकिल सहित और भी मॉडल पाइपलाइन में हो सकते हैं। नॉर्टन मोटरसाइकिल्स अभी एक ट्रांसफॉर्मेशनल दौर से गुजर रही है। नई नॉर्टन बाइक इटली में 2025 EICMA शो में पेश की जाएंगी। ...