नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- स्मार्टफोन ब्रैंड OnePlus एक बार फिर स्मार्टफोन मार्केट में नया इनोवेशन करने की तैयारी में है। कंपनी ने अपनी नई OnePlus Turbo सीरीज को आधिकारिक तौर पर टीज कर दिया है और इसका सबसे बड़ा हाइलाइट 9000mAh की दमदार बैटरी है। OnePlus इस नई सीरीज को 'परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ सुपरनोवा' बता रहा है, यानी साफ है कि फोकस सिर्फ स्पीड पर नहीं, बल्कि लंबे बैकअप पर भी है। फिलहाल OnePlus को प्रीमियम परफॉर्मेंस और स्मूद एक्सपीरियंस के लिए पहचान मिली है, लेकिन Turbo सीरीज के साथ कंपनी सीधे उन यूजर्स को टारगेट कर रही है जो गेमिंग और ऑल-डे बैटरी दोनों चाहते हैं। यह भी पढ़ें- Rs.10 हजार से कम में ये हैं 2025 के बेस्ट स्मार्टफोन; लिस्ट में Samsung, Realme भीसेगमेंट की सबसे बड़ी 9000mAh बैटरी OnePlus Turbo में मिलने वाली 9000mAh की मैसिव ...