नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- Vivo V60e Launch Date Confirm: Vivo एक नया स्मार्टफोन V60e भारत में 7 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन कंपनी की V सीरीज का हिस्सा होगा और इसे विशेष रूप से कैमरा लवर्स के लिए तैयार किया गया है। पिछले दिनों इसके डिज़ाइन और कैमरा स्पेक्स की जानकारी लीक हुई है, जिससे लोग इस फोन से बड़ी उम्मीदें लगाए हुए हैं। Vivo V60e में 200MP का मुख्य कैमरा होगा जो ओआईएस (Optical Image Stabilization) सपोर्ट करेगा, साथ में 30x सुपरज़ूम भी देगा। इसके अलावा इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन IP68/IP69 रेटिंग के साथ पानी और धूल से सुरक्षा देगा। बैटरी की बात करें तो इसमें 6,500mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की पुष्टि हुई है।Vivo V60e की संभावित कीमत Vivo ने आधिकारिक तौर पर इसकी भारतीय क...