नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- स्मार्टफोन कंपनी realme अपने ऑडियो इकोसिस्टम को और मजबूत करने की तैयारी में है। कंपनी 6 जनवरी को Realme 16 Pro सीरीज के साथ अपने नए TWS ईयरबड्स Realme Buds Air 8 लॉन्च करने जा रही है। ये इयरबड्स प्रीमियम डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और AI-पावर्ड ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ पेश किए जाएंगे। Realme Buds Air 8 को लोकप्रिय डिजाइन मास्टर Naoto Fukasawa के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है। इसका डिजाइन मिनिमलिज्म, कंफर्ट और मॉडर्न लुक का बेहतरीन बैलेंस ऑफर करता है। कंपनी का फोकस इस बार भी युवा और टेक-सेवी यूजर्स पर है, जिनके लिए स्टाइल के साथ स्मार्ट फीचर्स मायने रखते हैं। यह भी पढ़ें- Rs.10 हजार से कम में ये हैं 2025 के बेस्ट स्मार्टफोन; लिस्ट में Samsung, Realme भी कंपनी ने Realme Buds Air 8 को AI-Powered Sound Master with Best-in-...