नई दिल्ली, मई 14 -- Alcatel V3 Ultra Launch Date Confirm: Alcatel बहुत जल्द भारतीय स्मार्टफोन बाजार में धमाकेदार वापसी करने जा रहा है। इस कमबैक के साथ कंपनी का पहला स्मार्टफोन Alcatel V3 Ultra होगा। अब Alcatel ने प्रेस रिलीज भेज कर फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। फोन भारत में 27 मई को पेश किया जाएगा। इस फोन की पहली झलक खुद Madhav Sheth ने X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की है, जो Alcatel की भारतीय वापसी को लीड कर रहे हैं। Alcatel V3 Ultra को भारत में 27 मई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसे एक Eye-Comfort डिस्प्ले और पेन सपोर्ट जैसे यूनिक फीचर्स के साथ पेश करने जा रही है। Alcatel V3 Ultra की पहली झलक Madhav Sheth ने X पोस्ट में फोन की पहली झलक दिखाई थी। उन्होंने Alcatel V3 Ultra के ब्लैक बॉक्स वेरिएंट की तस्वीर शेयर की है, जिसमें "Made i...