नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- OnePlus 15R Launch in India Soon: वनप्लस अपने अगले स्मार्टफोन OnePlus 15R की तैयारी कर रहा है, और कंपनी ने इसे पहले ही Amazon इंडिया व अपनी आधिकारिक साइट पर टीजर के जरिए हाइलाइट करना शुरू कर दिया है। "Coming Soon" टैग के साथ माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है, जिससे यह संकेत मिलता है कि आधिकारिक लॉन्च बहुत दूर नहीं है। यह फोन "Power On, Limits Off" स्लोगन के साथ पेश किया गया है। टीजर में 15R के दो कलर वेरिएंट ब्लैक और ग्रीन को दिखाया गया है, और बैक पर वैर्टिकल ड्युअल कैमरा मॉड्यूल साफ दिखाई देता है। इसके अलावा, फिजिकल "Plus Key" भी बायीं साइड पर नजर आती है, जो कैमरा शॉर्टकट या गेम मोड जैसी सुविधाओं के लिए कस्टमाइज की जा सकती है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह फोन स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट से लैस हो सकता है, जिससे यह परफॉर्में...