नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- टेक ब्रैंड Motorola के डिवाइसेज अलग-अलग सेगमेंट में बेहतरीन फीचर्स ऑफर करते हैं और अब कंपनी दो नए मॉडल्स पेश करने जा रही है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि Motorola Edge 60 Pro, Motorola Razr 60 Ultra दोनों को इस महीने 24 अप्रैल को होने वाले इवेंट में पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो वनीला Razr 60 को भी इन दोनों डिवाइसेज के साथ ही लॉन्च किया जाएगा। मोटोरोला का अगला बड़ा लॉन्च इवेंट 24 अप्रैल को होने वाला है, जिससे जुड़े टीजर कंपनी की ओर से शेयर किए गए हैं। इस इवेंट से जुड़ा जो डिवाइस पोस्टर सामने आया है, उसमें क्लैमशेल स्टाइल में मुड़ने वाला एक फोन दिख रहा है, जो Razr 60 Ultra हो सकता है। इसके अलावा दूसरे डिवाइस के Motorola Edge 60 Pro होने की उम्मीद की जा रही है। यह भी पढ़ें- बाकी ब्रैंड्स की होगी छुट्टी? ल...