नई दिल्ली, अगस्त 18 -- रेलवे के सब-एजेंट नियमों के विरुद्ध वेटिंग टिकट कन्फर्म कराने का दावा कर यात्रियों से धन उगाही कर रहे हैं। ट्रैवल गारंटी चार्ज के तहत प्रति यात्री 359 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक लिया जा रहा है। वेटिंग टिकट कन्फर्म नहीं होने पर यह एजेंट यात्री को पैसा वापस करने के बजाए ट्रैवल गारंटी कूपन पकड़ा देते हैं। रेल मंत्रालय ने ऑनलाइन टिकट बिक्री के लिए आईआरसीटीसी को अधिकृत किया है। विभाग में प्रमुख एजेंट के अलावा लाखों की सख्या में सब-एजेंट रेल यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा मुहैया कराते हैं। सब-एजेंट स्लीपर श्रेणी में 20 रुपये व एसी में 40 रुपये प्रति यात्री एजेंट सर्विस चार्ज के रूप में लेते हैं। सब-एजेंटों ने अब ट्रैवल गारंटी चार्ज के तहत यात्रियों को कन्फर्म टिकट देने का दावा करना शुरू कर दिया है। इसके एवज मे...